• Breaking News

    सुशील मोदी ने कहा-जेल से लालू प्रसाद कर रहे NDA विधायकों को फोन, सरकार गिराने की साजिश




    We News 24 Hindi » पटना  /बिहार 

    ललित भगत की रिपोर्ट


    पटना : बिहार में विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव से एक दिन पहले सियासी गलियारे में हलचल बढ़ गई है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद यादव पर  बड़ा  आरोप लगाया वो फोन कर एनडीए विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। सुशील मोदी ने  कहा कि लालू एनडीए विधायकों को मंत्री बनाने तक का लालच  दे रहे हैं।



    सुशील मोदी के जवाब में राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि  सुशील मोदी को  लालू फोबिया हो गया है और वो अनर्गल बयान देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि उप-मुख्यमंत्री से तो  हटा दिया गया हैं, इसलिए वो चर्चा में बने रहने के लिए इस तरह का  हथकंडा अपना रहे हैं।



    ये भी पढ़े-संजय राउत का नितीश सरकार पर कसा तंज ,कहा बिहार में नितीश सरकार लाये 'लव जिहाद' कानून ,उसके बाद सोचेगा महाराष्ट्र





    सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में मोबाइल नंबर 8051216302 का जिक्र करते हुए कहा कि इस नंबर से विधायकों को फोन आए हैं। उन्होंने दावा किया कि इस नंबर की सत्यता की पुष्टि करने के लिए जब फोन किया तो सीधे लालू यादव ने कॉल रिसिव किया। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, "लालू प्रसाद से मैंने बातचीत भी की और उन्हें कहा कि ऐसी गंदी हरकत न करें। विधायकों को तोड़ने की कोशिश कहीं से भी उचित नहीं है और इस कोशिश में आप कामयाब नहीं होंगे। उनकी मंशा कभी भी सफल नहीं होने वाली है।" 


    ये भी पढ़े-शादी समारोह के दौरान चाचा-भतीजे को गोली मारकर हत्या ,अपराधियों को ग्रामीणों ने पीटकर मार डाला



    बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए पद के लिए एनडीए की ओर से विजय सिन्हा, जबकि महागठबंधन से अवध बिहारी चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है।  बुधवार को सदन की कार्यवाही आरंभ होने तक यदि विपक्ष ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया तो मतदान से विधानसभा के नए अध्यक्ष का फैसला होगा। ऐसे में सुशील मोदी के आरोप के बाद यह सवाल भी उठने लगे हैं कि क्या चुनाव में मात खाने के बाद महगठबंधन जोड़तोड़ करके सत्ता में आने की ताक में है।


    ये भी पढ़े-नेपाल-भारत मैत्री सम्बन्ध के लिए विदेश सचिव का दो दिवसीय नेपाल यात्रा, कोरोना राहत सामग्री भी सौंपेंगे


    चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद पर झारखंड में कुल पांच मामले चल रहे हैं। इनमें से चार मामलों में उन्हें सजा मिल चुकी है। इनमें से चाईबासा के दो व देवघर के मामले में जमानत मिल चुकी है, जबकि दुमका कोषागार वाले में उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है।  डोरंडा कोषागार वाले मामले में अभी निचली अदालत में सुनवाई चल रही है। 








    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad