• Breaking News

    बिहार सरकार की टांय टांय फ़ीस है शराबबंदी कानून ,धड़ल्ले से हों रहा है महुआ शराब का निर्माण



    We News 24 Hindi »नवादा /बिहार
    दिनेश महतो की रिपोर्ट



    नवादा: जिले के ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर महुआ शराब  का निर्माण हेाता है। पुलिस धंधेबाजों का धर-पकड़ भी करती है। शराब की भट्ठियों माल होने वाले महुआ की खुलेआम बिक्री हो रही है। शहरी व ग्रामीण इलाकों में स्थानीय  दुकानदार बेखौफ  बेच रहे। लेकिन प्रशासन कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है |



    बिहार में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगने के बाद महुआ शराब का कारोबार तेजी आ गयी । खासकर ग्रामीण इलाकों में महुआ शराब का निर्माण बड़े स्तर  पर होने लगा। साथ ही  जंगली इलाकों में भी महुआ शराब निर्माण किया जा रहा है। सैंकडा़े शराब कि भट्ठियां संचालित हो रही है। इसके कारण महुआ की मांग बाजार में काफी बढ़ गई।आपको  बता दें कि नगर बाजार का गोला रोड नवादा जिला में खाद्य सामग्री की सबसे बड़ी थोक मंडी है। इसी मंडी से जिलेभर के दुकानदारों को महुआ की आपूर्ति की जाती है। 


    ये भी पढ़े-मौसम का पूर्वानुमान उत्तर भारत में अगले :एक सप्ताह तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, दिल्ली में प्रचंड शीतलहर, जानें आपके शहर का हाल



    झारखंड व अन्य राज्यों से मंगाया जाता है महुआ


    नगर बाजार के गोला रोड में प्रतिदिन झारखंड समेत अन्य राज्यों से 3-4 ट्रक महुआ मंगवाया जाता है।  झारखंड में महुआ का उत्पादन काफी होता है। नजदीक होने के कारण महुआ की आपूर्ति आसानी से हो जाती है। यहां आने के बाद शहरी व ग्रामीण इलाके से आकर दुकानदार जरूरत के हिसाब से खरीदारी करते हैं।


    ये भी पढ़े-पाकिस्तान को फिर सता रहा है सर्जिकल स्ट्राइक का खौफ ,पाकिस्तान देख चूका है भारतीय सेना का पराक्रम


    किराना दुकान में बेचा जा रहा महुआ, वह भी 28 रुपये प्रति किलो


    खासकर किराना दुकानों में महुआ की बिक्री हो रही है। नगर के गोला रोड मंडी में महुआ थोक में 25 रूपये प्रति किलो बेचा जा रहा है। लेकिन खुदरा दुकानदारों द्वारा 28 रुपये के हिसाब से बेचा जाता है। नगर के पार नवादा, मिर्जापुर समेत अन्य स्थानों पर महुआ की बिक्री हो रही है। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में महुआ की बिक्री की जा रही है। साथ ही महुआ का इस्तेमाल शराब निर्माण में किया जा रहा है। 






    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad