• Breaking News

    मुजफ्फरपुर14 वर्ष के किशोरी को शादी का झांसा देकर डाल दिया जिस्मफरोशी के धंधे में




    We News 24 Hindi »मुजफ्फरपुर /बिहार
    सुजीत भारती की रिपोर्ट


    मुजफ्फरपुर:शादी का झांसा देकर पूर्णिया से भगाकर लाई गई किशोरी को पुलिस ने मुजफ्फरपुर के रेडलाइट एरिया से बरामद कर लिया है। किशोरी से देह व्यापार कराने की सूचना पर डीएसपी नगर डीएसपी रामनरेश पासवान के नेतृत्व में चतुर्भुज स्थान मुहल्ले में छापेमारी की गई थी। इसमें नगर थाना, मिठनपुरा व महिला थाना पुलिस शामिल थी। यह छापेमारी शाम पांच बजे से रात के आठ बजे तक चली। किशोरी को देह व्यापार में उतारने के आरोपित रोशन, जूली उसके पति मो. ढल्लू व फरीदा खातुन उर्फ नेहा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से दो कंडोम के पॉकेट मिले हैं।


    ये भी पढ़े-बिहार सरकार की टांय टांय फ़ीस है शराबबंदी कानून ,धड़ल्ले से हों रहा है महुआ शराब का निर्माण



    किशोरी जिस मकान से बरामद हुई है, उसे पुलिस ने सील कर दिया है। पूछताछ में मानव व्यापार के रैकेट का तार पूर्णिया व कटिहार से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। इस मामले में महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर किशोरी की चिकित्सीय जांच कराई जाएगी। शनिवार को कोर्ट में किशोरी का बयान कराया जाएगा। इससे पहले छापेमारी से रेडलाइट एरिया में हड़कंप मच गया। देर रात रेडलाइट एरिया से बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष नगर थाना पर पहुंचे। कुछ आरोपितों को निर्दोष बताकर छोडऩे का दबाव बनाने लगे। हालांकि, पुलिस ने सभी को लौटा दिया।


    ये भी पढ़े-मौसम का पूर्वानुमान उत्तर भारत में अगले :एक सप्ताह तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, दिल्ली में प्रचंड शीतलहर, जानें आपके शहर का हाल


    एनजीओ की सूचना पर मामला आया सामने


    तीन माह पहले चतुर्भुज स्थान मोहल्ले का रोशन पूर्णिया की एक किशोरी (14) को शादी का झांसा देकर मुजफ्फरपुर भगा लाया। यहां लाकर उसे जबरन देह व्यापार में उतार दिया। इसका विरोध करने पर उसकी पिटाई की जाती थी। उसे कमरे में बंद रखा जाता था। कुछ दिन पहले उसे किसी तरह मोबाइल हाथ लगा। उसने इंटरनेट पर मानव व्यापार रोकने के क्षेत्र में काम करने वाली एनजीओ को खोज की। उसे मुबंई की एक एनजीओ फ्रीडम फोरम के कानपुुर कार्यालय का पता चला। इंटरनेट से एनजीओ के संचालक का मोबाइल नंबर मिला। उसने संचालक को पूरी व्यथा व उसे रखने का पता बताया।


    ये भी पढ़े-पाकिस्तान को फिर सता रहा है सर्जिकल स्ट्राइक का खौफ ,पाकिस्तान देख चूका है भारतीय सेना का पराक्रम


     एनजीओ के संचालक व अन्य मामले की गंभीरता समझ मुजफ्फरपुर आकर वरीय पुलिस अधिकारी को पूरी कहानी बताई। डीएसपी नगर रामनरेश पासवान के नेतृत्व में कई थाना की पुलिस टीम बताए गए चिह्नित स्थान पर छापेमारी की। इसमें किशोरी कर ली गई। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि रोशन प्रेमजाल में फंसाकर लड़कियों से शादी करता था। फिर उसे मुजफ्फरपुर के रेडलाइट एरिया में बेच देता था। सिटी एसपी राजेश कुमार ने कहा कि मानव व्यापार की सूचना पर रेडलाइट एरिया में छापेमारी की गई। किशोरी को बरामद कर लिया गया है। आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।  






    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad