• Breaking News

    छपरा शहर में अतिक्रमणकारियों पर चला पुलिस का डंडा,फुटपाथी दुकानदार आक्रोशित



    We News 24 Hindi »छपरा/बिहार

    रितेश यादव की रिपोर्ट 


    छपरा : शहर के अतिक्रमणकारियों पर गुरूवार को पुलिस का डंडा चला। सदर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान में नगर निगम कर्मी भीर शामिल रहे। अतिक्रमण हटाने को लेकर हथुआ मार्केट के समीप पहले से काफी संख्या में पुलिस बल के जवान एवं महिला पुलिस की टीम भी मौजूद रही। जिसके बाद जैसे ही नगर निगम अधिकारी जेसीबी एवं ट्रैक्टर लेकर वहां पहुंचे अतिक्रमण हटाये जाने का काम प्रारंभ हो गया। 


    ये भी पढ़े-समस्तीपुर में ट्रैक्टर और ट्रेलर पलटने से दो बच्चे की मौत


    इस बार बिना सूचना दिए फुटपाथी दुकानों को तोड़ने एवं हटाये जाने के कारण फुटपाथी दुकानदार आक्रोशित भी हो गये, लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक नहीं चली। पुलिस प्रशासन फुटपाथ पर बनाये गये अस्थायी दुकानों को तोड़कर जब्त कर लिया। वहीं दुकान के कपड़े को दुकानदार लेकर चले गये और तोड़े गए सामानों को जब्त कर नगर निगम में भेज दिया गया। इस दौरान फुटपाथी दुकानदार आक्रोशित हो गये और हंगामा करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक नहीं चली। 


    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी, शिवहर और चंपारण जिले में डकैती कांड का फरार अपराधी गिरफ्तार


    जिसके बाद वे जिलाधिकारी से मिलने के लिए समाहरणालय पहुंचे, जहां उनके वीडियो कॉन्फ्रेंसिग में व्यस्त होने के कारण वे वापस लौट गये। इस दौरान फुटकर दुकानदार संघ के कोषाध्यक्ष दुकानदार न•ामुद्दीन ने बताया कि बगैर किसी सूचना के अचानक पुलिस के द्वारा उनके अस्थायी दुकानों को तोड़ दिया गया है। हालांकि इससे पूर्व भी अनेकों बार जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। 


    ये भी पढ़ें - भारत-रूस संबंधों को तोड़ना चाहता हैचीन , ग्लोबल टाइम्स ने जहर उगला है


    लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद अतिक्रमण की यह समस्या पुन: सामने आ जाती है। जबकि इस पथ के इर्द गिर्द जिला प्रशासन के सभी कार्यालय मौजूद है। वैसे यह स्थिति शहर के हथुआ मार्केट के अलावे साहेबगंज, मौना चौक के अलावे समाहरणालय पथ एवं डाकबंगला रोड में भी एक समान है। 



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad