• Breaking News

    सीतामढ़ी, 1 जनवरी से प्राथमिकता के आधार पर धान खरीदे जाएंगे, 48 घंटे में होगा भुगतान




    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी/बिहार
    पवन साह की  रिपोर्ट 


    सीतामढ़ी:दीपक कुमार मुख्य सचिव ने धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने को लेकर सीतामढ़ी सहित सभी जिला के जिलाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिग हॉल में जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा सहित अपर समाहर्ता विभागीय जांच, डीएसओ मुमुक्षु कुमार चौधरी, जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रभात कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, ओएसडी विकास कुमार सहित विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे। 


    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी नगर के पूर्व सभापति सुवंश राय विशाल पटेल हत्या कांड में गिरफ्तार


    इसके बाद डीएम ने खरीफ विपणन मौसम 2020-21 में धान अधिप्राप्ति के कार्य में तेजी के लिए अफसरों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी किसान सलाहकार दिनांक 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक अपनी पंचायत के प्रत्येक गांव में शिविर आयोजित कर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री करने वाले इच्छुक किसानों की सूची, धान की मात्रा, बिक्री तिथि एवं बिक्री समय के साथ संकलित करेंगे। किसान सलाहकार किसानों की निबंधन संख्या के आधार पर इच्छुक किसानों की सूची सहकारिता विभाग की वेबसाइट पर प्रत्येक दिन शाम में अपलोड करेंगे। 

    ये भी पढ़े-सिवान पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाइक लूटने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया

    किसान सलाहकार कृषि विभाग के किसान डाटा बेस में उपलब्ध मोबाइल नं. के आधार पर किसानों को इस अभियान के बारे में फोन पर अवगत कराएंगे। पहली जनवरी से दस जनवरी तक संकलित सूची के सभी किसानों से प्राथमिकता के आधार पर पैक्स/व्यापार मंडलों के द्वारा धान की खरीद कराई जाएगी। 48 घंटे के अंदर राशि किसानों के खाते में हस्तांतरित भी कर दी जाएगी। उक्त अवधि में किसान सलाहकार को संबंधित पैक्स/व्यापार मंडल के क्रय केंद्र पर उपस्थित रहने का निदेश दिया गया।


    ये भी पढ़े-हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र थर्मोप्लास्ट इंडस्ट्री में लगी आग

     जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर जिला टास्क फोर्स द्वारा सूची संकलन तथा धान अधिप्राप्ति अभियान का दैनिक अनुश्रवण किया जाएगा। जिले के सभी किसान भाइयों से अपील करते हुए डीएम ने कहा है कि वे किसान सलाहकार को धान बिक्री की मात्रा बताकर पैक्स//व्यापार मंडल पर धान बेचने की तारीख अवश्य जान लें। साथ ही उन्होंने किसान भाइयों से इस विशेष अभियान का लाभ उठाने की भी अपील की है। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad