• Breaking News

    सीतामढ़ी विधायक ने कहा रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण और जानकी जन्मभूमि को विश्व मानचित्र पर स्थापित करेंगे



    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी-/बिहार
    असफाक खान की रिपोर्ट 


    सीतामढ़ी :  दिनांक 2जनवरी 2021 को भारतीय जनता पार्टी से सीतामढ़ी के विधायक डॉ मिथिलेश कुमार के विधानसभा कार्यालय भासर  में भाजपा जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए केवटी के भाजपा विधायक एवं पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मुरारी मोहन झा ने कहा कृषि बिल 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों के प्रति सकारात्मक सोच का नतीजा है। बिचौलियों को भगाना है और किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाज को खरीदना है । साथ ही  किसान को यह सुविधा दी गई है कि अन्य राज्यों में भी वह अपने सामान को ई मार्केटिंग के द्वारा बेंच सकते हैं जहां अधिक से अधिक मुनाफा प्राप्त होगा।


     श्री राम जन्मभूमि तीर्थ परिषद द्वारा अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकर्ता और विधायक सभी परिवारों से संपर्क कर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में सबकी सहभागिता को सुनिश्चित करेंगे। 


    ये भी पढ़े-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया मैट्रिक और इंटर का मॉडल पेपर, यहां देखें 10-12 परीक्षा कार्यक्रम

    सीतामढ़ी के विधायक डॉ मिथिलेश कुमार ने कहा किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कृषि बील लाया गया है जो किसान के हित में है। कृषि बिल के समर्थन में भाजपा ने सभी विधानसभा में कार्यक्रम किए और किसान सम्मान समारोह के माध्यम से किसानों के हितों की बात की । साथ ही विधानसभा चुनाव में किए गए दो वादों को पूर्ण करने की वचनबद्धता दोहराई । सीतामढ़ी में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण और जानकी जन्मभूमि को विश्व मानचित्र पर स्थापित करने हेतु अपनी प्राथमिकता को दोहराया। 


    ये भी पढ़े-NH 30 बड़ा सड़क हादसा ,पिकनिक मनाकर लौट रहे पांच लोगों की मौत


    रीगा विधायक मोतीलाल प्रसाद ने कृषि बिल के समर्थन में अपनी बातों को रखते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के हितैषी हैं। बिचौलियों की साजिश नाकाम होगी और शीघ्र ही किसान आंदोलन को वार्ता के द्वारा ही समझौता किया जाएगा। आज के प्रेस वार्ता का संचालन जिला मीडिया प्रभारी आग्नेय कुमार ने किया।  प्रेस वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ,शिवहर भाजपा अध्यक्ष संजीव कुमार पांडे, जिला उपाध्यक्ष सीमा जयसवाल, जिला महामंत्री नंदकिशोर सिंह ,अरुण कुमार गोप, आशुतोष कुशवाहा, अनिल कुमार सिंह ,रविशंकर सिंह,  पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नवीन सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए। 



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad