• Breaking News

    दक्षिणी मिस्र में दो ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर में 32 लोगों की मौत

     


    We News 24 Hindi »काहिरा, अल क़ाहिरा, मिस्र
    मिडिया रिपोर्ट

    काहिरा : दक्षिणी मिस्र में दो ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर में शुक्रवार को कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 66 लोग घायल हुए हैं। मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि दक्षिणी प्रांत सोहाग में हुए इस हादसे के बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस की दर्जनों गाड़ियों और राहतकर्मियों को भेजा गया है।

    ये भी पढ़े-पश्चिम बंगाल: विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू, भगवानपुर में गोलीबारी, पश्चिम मिदनापुर में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या


    स्थानीय मीडिया में दिखाए जा रहे घटनास्थल के वीडियो में ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरकर पलटे नजर आ रहे हैं, जिसके अंदर मलबे में यात्रियों के फंसे होने की बात सामने आ रही है। इन तस्वीरों में कुछ पीड़ित बेहोश नजर आ रहे थे, जबकि अन्य के शरीर से खून बह रहा था। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले राहत व बचाव का काम शुरू किया।

    ये भी पढ़े-पुणे के प्रसिद्ध फैशन स्ट्रीट मार्केट में भीषण आग लगने से 500 दुकाने जलकर राख

    मिस्र में रेल व्यवस्था और गाड़ियों व उपकरणों के रखरखाव व प्रबंधन को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश भर में 2017 में 1793 ट्रेन हादसे हुए।

     

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad