• Breaking News

    बिहार के मुजफ्फरपुर में कोरोना टीकाकरण में बड़ी गड़बड़ी,बिना टिका लगाये आया मैसेज और सर्टिफिकेट



    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi »मुजफ्फरपुर, बिहार
    नीरज कुमार  कि रिपोर्ट 

    मुजफ्फरपुर : बिहार में कोरोना टीकाकरण में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है मुजफ्फरपुर में एक  व्यक्ति  के पास  में बिना कोरोना के टीका लगवाए आया मोबाईल पर वैक्सीनेशन का मैसेज मैसेज देख शख्स हैरान परेशान हो गया की हमने तो अभी तक टिका  लगवाया नहीं फिर ये मैसेज कैसे आ गया जब इसकी शिकायत  टीकाकरण केंद्र पर करने गया तो कोई भी शिकायत सुनने को तैयार नहीं

    ये भी पढ़े-भारत में कोरोना के खिलाफ कॉकटेल ड्रग्स लॉन्च, आज से दिल्ली में होगा इस्तेमाल

    बिहार में 18-44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरुआत   साथ ही गड़बड़ झाले की भी खबर आने लगी है  ऐसी गड़बड़ी बिहार के  कई जिलों से सामने आने लगी हैं कि बगैर टीकाकरण के ही लोगो के  मोबाइल पर टीकाकरण सफल होने का मैसेज मिलने लगा है। इस बार तजा मामला मुजफ्फरपुर के मरवन स्वास्थ्य केंद्र से आया  है।

    ये भी पढ़े-बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों ने चाचा भतीजे को गोलियों से किया छलनी

    मरवन वैक्सीनेशन सेंटर का है ये मामला

    मरवन में वैक्सीनेशन का एक ऐसा मामला आया है, जिसे लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। जहां एक आदमी को बिना टीका लगाए ही वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट मिल गया। वैक्सीन लगाए जाने का मैसेज मिला और उसके लिंक में उनके नाम का सर्टिफिकेट भी था।


    बिना टीका, सर्टिफिकेट आने से युवक परेशान

    परेशान युवक ने टीकाकरण केंद्र पर इसकी शिकायत दर्ज कराई। मगर किसी ने उसके कम्प्लेन को बहुत नोटिस नहीं लिया। कुंदन कुमार ने बताया कि उन्होंने कोरोना टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की ऑनलाइन साइट पर पंजीकरण कराया था, जिसमें उन्हें टीकाकरण के लिए 26 मई का समय दिया गया था। कुंदन का कहना है कि 26 मई को मरवन स्वास्थ्य केंद्र पर जाने के बावजूद टीका तो नहीं लगा, टीकाकरण के डोज दिए जाने का उनके मोबाइल पर मैसेज आ गया।

    ये भी पढ़े-Cyclone Yass Updates:चक्रवाती तूफान 'यास',ओडिशा और बंगाल में कहर मचाकर झारखंड पहुंचा ,कई जिलों में भारी बारिश

    बिना वैक्सीन के सर्टिफिकेट कैसे?

    कुंदन के मुताबिक इस मामले को लेकर चिकित्सकों से भी बातचीत की लेकिन उनकी शिकायत पर किसी ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। उल्टे उन्हें वहां से चलता कर दिया गया। जिसके बाद मजबूर उन्होंने इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग की साइट पर आनलाइन की है। कुंदन कुमार ने बताया कि यह समस्या सिर्फ उनके साथ ही नहीं हुई बल्कि कई लोगों के साथ है। कुंदन कुमार का कहना है कि उन्होंने अब तक कोविड वैक्सीन की कोई डोज नहीं ली है। लेकिन उनके मोबाइल पर मैसेज आया गया कि आपको कोविड वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।

     


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    %25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%259E%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A6

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad