• Breaking News

    टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के खिलाफ काउंटी में चमके अश्विन, समरसेट के खिलाफ लिए पांच विकेट




    We News 24»लंदन, यूनाइटेड किंगडम

    मिडिया रिपोर्ट


    लंदन, एएनआइ। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को लंदन के किआ ओवल में काउंटी चैंपियनशिप मैच में समरसेट के खिलाफ पांच विकेट लिए। सरे के लिए खेलते हुए  दूसरी पारी में लंच ब्रेक तक अश्विन ने 13 ओवर फेंके और उन्होंने 23 रन देकर 5 विकेट लिए। यही नहीं स्पिनर ने दूसरी पारी में नई गेंद से भी गेंदबाजी की।

    यह भी पढ़ें :देश में कमर तोड़ महंगाई को लेकर मुजफ्फरपुर कांग्रेस कमेटी के द्वारा किया गया प्रदर्शन।

    अश्विन ने दूसरी पारी में स्टीवन डेविस (7), टॉम लैमोनबी (3), जेम्स हिल्ड्रेथ (14), जॉर्ज बार्टलेट (12) और रूलोफ वैन डेर मर्वे (7) के विकेट लिए। समरसेट का स्कोर 7 विकेट पर 60 है। उसके पास फिलहाल 249 रन की बढ़त है। अश्विन ने पहली पारी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। इस दौरान वह 42 ओवर में 96 रन देकर केवल एक विकेट ले सके। इस दौरान उन्होंने 9 ओवर मेडन किए थे।


    भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज में शुरू होगी। साउथैंप्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद भारतीय टीम 20 दिनों के ब्रेक पर थी। अब टीम टेस्ट सीरीज के लिए बायो-बबल में प्रवेश करने के लिए इकट्ठी हो गई है। टीम को अभ्यास मैच भी खेलना है।

    यह भी पढ़ें :वैशाली में एल आई सी एजेंट हुए ठगी ‌का ‌शिकार


    बता दें कि टीम इंडिया जून में ही इंग्लैंड दौरे पर आ गई थी। टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा। अब टीम को अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच पहला मैच चार अगस्त से आठ अगस्त के बीच नॉटिंघम में खेला जाएगा। दूसरा मैच 12-16 अगस्त के बीच लॉर्ड्स में खेला जाएगा। तीसरा मैच 25-29 अगस्त के बीच हेडिंग्ले में खेला जाएगा। चौथा 2-6 सितंबर के बीच ओवल और पांचवा टेस्ट 10-14 सितंबर के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। 

    इस आर्टिकल को शेयर करें

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad