• Breaking News

    पालीगंज में 334 मतदान केंद्रों परहोगा 29 सितंबर को मतदान ,जिलाधिकारी ने किया दौरा

     


    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90

    We News 24» पटना,बिहार 

    रिपोर्टिंग/राजकुमार

    पटना: जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं)-सह- जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा द्वारा द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव के तहत पालीगंज स्थित आईटीआई परिसर में सेक्टर दंडाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग की गई तथा  डिस्पैच सेंटर ,कलेक्शन सेंटर , स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया गया। अधिकारी द्वय ने कहा कि पंचायत चुनाव हर हाल में स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयरहित होंगे। 


    ये भी पढ़े-आज मन की बात के 81वें एपिसोड को संबोधित करेंगे PM मोदी, इन विषयों पर कर सकते हैं चर्चा



    बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह जिलाधिकारी ने सेक्टर पदाधिकारी की पंचायत चुनाव में महती एवं महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि मतदान दिवस को उनकी जवाबदेही मतदान दल/ पीसीसीपी की मतदान केंद्र पर उपस्थिति से लेकर ईवीएम की सही स्थिति मे कार्यरत रहने तथा सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था  के साथ शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना है। उन्होंने कहा प्रत्येक पंचायत को 2 सेक्टर में विभक्त किया गया है तथा पालीगंज के 23 पंचायत में कुल 46 सेक्टर पदाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी कार्यरत रहेंगे।


    ये भी पढ़े-आज मन की बात के 81वें एपिसोड को संबोधित करेंगे PM मोदी, इन विषयों पर कर सकते हैं चर्चा




    उन्होंने सभी अधिकारियों को भ्रमणशील रहने  तथा सक्रिय एवं तत्पर होकर एमसीसी का प्रभावी अनुपालन  कराने तथा  सफल एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया। सेक्टर के अतिरिक्त 175 गश्ती सह संग्रह दल, 5 जोनल मजिस्ट्रेट, एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सहित कई अन्य वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी कार्यरत रहेंगे। अरवल जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में चार चेकपोस्ट  बनाये गये  है-महाबलीपुर के पास , अकबरपुर के पास ,धोखहरा मोड तथा इमामगंज मुंगीसा गेट के पास जहां दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा वाहनों की कड़ाई से सतत एवं प्रभावी जांच की जा रही है। पालीगंज प्रखंड अंतर्गत कुल 207 शस्त्र में से 166शस्त्र का सत्यापन किया जा चुका है। 



    ये भी पढ़े-इंदौर पुलिस ने किया पेट्रोल-डीजल चोरी के खेल का पर्दाफाश,बना रखा था टेंकर में चोर कम्पार्टमेंट


    चुनाव को ध्यान में रखते हुए शराबबंदी अभियान के तहत 11 मामले दर्ज किए गए ,  24  व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई तथा 84 लीटर शराब की जब्ती की गई है। अन्य मामलों में भी 93 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है तथा 12 की कुर्की की गई है। 18 वल्नरेबल हैमलेट( भेद्य क्षेत्र) चिन्हित किये गये है। मसाढ़ जलपुरा एवं महाबलीपुर पंचायत पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। वारंट निर्गत व्यक्तियों  पर कड़ी नजर रखी जाएगी। अगर वारंट निर्गत  व्यक्ति  क्षेत्र मे घूमते हुए पाए जाएंगे तो उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

    ये भी पढ़े-तालिबान का वहशी चेहरा आया सामने ,खौफ कायम करने के लिए हत्या कर चौराहे पर लटकाया शव




     चुनाव की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु जिला नियंत्रण कक्ष  की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष संख्या 0612-2677357 तथा पालीगंज प्रखंड में भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका मोबाइल नंबर 9431818005 है। अनुमंडल पदाधिकारी पालीगंज एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पालीगंज विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे तथा विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रहेंगे। उक्त आशय के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्तादेश निर्गत कर आवश्यक निर्देश दिया गया है। 



    ये भी पढ़े-संयुक्त राष्ट्र महासभा में पीएम मोदी ने पाकिस्तान और चीन पर जोरदार हमला बोला,कहा आग लगाने वाला मुल्‍क है पाकिस्‍तान


    उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के तहत पालीगंज प्रखंड में 29 सितंबर को मतदान होंगे जो सुबह 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक होंगे। प्रत्येक मतदान केंद्र पर 6  मतदान पदाधिकारी है जो मतदान केंद्र के नजदीक अधिष्ठापित  क्लस्टर सेंटर से मतदान केंद्र पर निर्धारित समय पर पहुंचेंगे । विदित हो कि  पालीगंज में 23 क्लस्टर पॉइंट बनाए गए हैं। 29 सितंबर को पीसीसीपी एवं संबद्ध पुलिस पदाधिकारी एवं बल  निर्धारित डिस्पैच सेंटर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) खिरी मोड पालीगंज पर योगदान करेंगे। पीसीसीपी की कुल संख्या 175 है ।मतदान अवधि के 48 घंटा पूर्व प्रचार प्रसार बंद हो जाएंगे।




     इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया ।  उम्मीदवार या दल के कार्यकर्ता द्वारा किसी मतदाता को वाहन से मतदान केंद्र तक लाना अथवा ले जाना प्रतिबंधित है। निजी वाहन मालिक अपने परिवार के साथ मतदान करने हेतु अपने वाहन का उपयोग कर सकते हैं परंतु उनका वाहन मतदान केंद्र से 200 मीटर के अंदर नहीं जाएगा। मतदान दिवस को निर्वाचन क्षेत्र में  धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगा। 

    पालीगंज में 334 मतदान केंद्रों पर 29 सितंबर को मतदान किए जाएंगे जिसमें मतदाताओं की संख्या 193589 है। 1 अक्टूबर एवं 2 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी।

    इस आर्टिकल को शेयर करे 

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें | 

    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%259C%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%259E%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25A8%2B%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%259F

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad