• Breaking News

    दिल्ली पुलिस पर फूटा कोरोना बम, 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में




    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


    We News 24» रिपोर्टिंग / गौतम कुमार

    नई दिल्ली: कोरोना और कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का कहर देश में तेजी से फैलता जा रहा है। कोरोना का कहर दिल्ली पुलिस पर भी टूटा है। दिल्ली पुलिस के 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जनसंपर्क अधिकारी (PRO) और एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल सहित दिल्ली पुलिस के 300 से ज्यादा कर्मी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, पुलिस मुख्यालय सहित सभी यूनिट और सभी पुलिस थानों में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी कोविड की चपेट में आ गए हैं।  दिल्ली पुलिस ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है।


    ये भी पढ़े-राजधानी दिल्ली में प्रसाशन सख्त , कोरोना गाइडलाइन्स तोड़ने वाले से वसूले 74 लाख 25 हजार 900 रुपए


    दिल्ली में कोरोना के बढ़ते देखते हुए डीडीएमए की आज अहम बैठक होने जा रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए कुछ सख्त फैसले लिए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हालांकि कह चुके हैं कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगेगा। राजधानी में अभी येलो अलर्ट एवं वीकेंड कर्फ्यू जारी है। 


    ये भी पढ़े-अखिलेश यादव का ताना , चुनाव जीतते ही योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री पद के दावेदार हो जाएंगे




    इससे पहले रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोई कोविड लॉकडाउन नहीं होगा लेकिन लोगों को प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर फेस मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 20,181 नए मामले मामले आए थे और 19.6% संक्रमण दर थी। 


    ये भी पढ़े-महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को लेकर लालगंज प्रखंड मुख्यालय में एसयूसीआई कम्युनिस्ट का धरना।


    दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक यहां पिछले 24 घंटे में 22,751 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 17 लोगों ने अपनी जान गंवाई। जो कल की संख्या (20,181) से 12 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान दिल्ली में संक्रमण दर 23.53 फीसदी पहुंच गई है। वहीं पिछले साल 16 जून के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा कोविड की मौतें हुई हैं। शुक्रवार को, दिल्ली में 17,335 नए कोविड मामले दर्ज किए थे, जबकि गुरुवार को शहर में 15,097 मामले आए थे। 

    इस आर्टिकल को शेयर करे 


    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad