• Breaking News

    बिहार में कुदरत का कहर जारी,ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक ,पटना के सड़कों पर चल रही नाव


    We
     News 24 Hindi »पटना,बिहार
    ब्यूरो  संवाददाता राजकुमार के साथ  नागमणि की रिपोर्ट  
    बिहार: में आसमानीआफत यानि  की बारिश ने कई दिनों से कहर बरपा रखा है | गाँव से लेकर शहर तक लोगो के लिए ये आसमानी आफत परेशानी का सबब बन गया   है | बिहार में कई दिनों से हो रही लगातार मुसलाधार बारिश फिर से बाढ़ और जलजमाव की स्तिथि पैदा कर दी है लोगो के जीवन के साथ-साथ ट्रेनों की भी रफ़्तार पर भी ब्रेक लग गया है | 

    ये भी पढ़े :सीतामढी नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन की आपात बैठक


     बिहार के कई इलाकों में शुक्रवार की रात से शुरू झमाझम बारिश शनिवार को भी जारी है। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।अगर राजधानी पटना की बात करें तो हालत बद से बदतर बन गई है। राजधानी में हो रही लगातार बारिश से लोग घरों में रहने को मजबूर हैं, वहीं सड़कों पर आवागमन ठप पर गया है। हालात ये हैं कि पटना में मुख्य सड़कों पर अब नावें चलने लगी हैं। लोगो के घरो में नाली का गन्दा पानी प्रवेश करने लगा है |बात उत्तर बिहार की करे तो सीतामढ़ी,मुजफ्फरपुर से ले कर कई जिलो के लोग भी इस आफत के बारिश से परेशान है मुजफ्फरपुर का मोती झील अपने नाम को सार्थक कर रही है यंहा चारो तरफ पानी ही पानी दिख रहा दुकानों तक घुसा बारिश के पानी  ये हालत सरकार की विधि व्यस्था की पोल खोल रही है | 

    ये भी पढ़े :वैशाली के लालगंज में मवेशी हड्डियों अवैध कारोबार इलाके में चोरी छूपे चल रहा है बुचडखाने

    पूरा पटना हुआ जलमग्न, अस्पतालों का हाल-बेहाल
    पटना के कई इलाको में सैकड़ों घरों में बारिश का पानी घुस गया है। गंगा समेत सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं। पटना के राजेंद्रनगर, कंकड़बाग, लंगर टोली, बहादुरपुर, पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजीवनगर, गर्दनीबाग, सरिस्ताबाद, चांदमारी रोड, पोस्टल पार्क, इंदिरानगर, संजय नगर, अशोक नगर, रामकृष्णानगर, संदलपुर, श्रीकृष्णापुरी आदि इलाके में बाढ़ जैसे हालात हैं। जिला प्रशासन की ओर से नावें चलाई जा रही हैं। जो लोग पानी में फंसे हुए है उनको  चूड़ा-गुड़ बांटा जा रहा है। डीएम कुमार रवि ने भारी बारिश को देखते हुए 01अक्तूबर तक स्कूल-कोचिंग बंद करने का निर्देश दिया है। पटना के ट्रांसपोर्ट नगर कॉलोनी, के कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है। वहीं बात पॉश कॉलोनी बोरिंग रोड, पाटलिपुत्र कॉलोनी, कंकड़बाग कॉलोनी की करें तो यहां की स्थिति तो और भी  नरकीय बन गई है। लोग परेशान हैं। 
    VIDEO:-


    ये भी पढ़े :बिहार में भारी बारिश के वजह से रेल परिचालन ठप्प

    पटना में चिकित्सा व्यवस्था का हुआ बुरा हाल, अस्पतालों में घुसा पानी
    पटना में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ गई है। सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में घुटनों तक पानी भर गया है।मेडिसिन वार्ड में तीन फीट पानी लगा हुआ है तो वहीं अस्पताल का पूरा परिसर जलमग्न है। जल निकासी का सिस्टम भी फेल हो गया है।यही हाल एनएमसीएच का भी है। वहां भी अस्पताल में घुटनों तक पानी भर गया है।जलजमाव के कारण मरीजों को बहुत ही परेशानी हो रही है। वार्ड में मरीजों के बेड भी आधे पानी में डूब गए हैं। तो वहीं पानी के कारण डॉक्टर भी अस्पताल में नहीं पहुंच पा रहे हैं।

    कोमल कुमारी द्वारा किया गया पोस्ट 


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad