• Breaking News

    सीतामढ़ी महाराज अग्रसेन की 1008 जयन्ती समारोह धूमधाम से मनाई गई

    We News 24 Hindi » सीतामढ़ी,बिहार
    कैमरामैन पवन साह के साथ ब्यूरो संवाददाता असफाक खान  रिपोर्ट 

    सीतामढ़ी :30 सितम्बर / स्थानीय भरतिया अतिथि भवन में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वाधान में देर संध्या पहर में श्री श्री 1008 अग्रसेन जी महाराज की जयन्ती समारोह धूमधाम से मनाई गई. 


    इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. बच्चों ने फैंसी ड्रेस हो या नृत्य सभी में दर्शकों की वाहवाही बटोरी. फैंसी ड्रेस के माध्यम से जहाँ बच्चों ने बेटी बचाओं, पानी की कीमत या गंगा की सफाई को लेकर संदेश दिया वहीँ देशभक्ति गीत पर नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया।

    ये भी पढ़े :बिहार में मूसलाधार बारिश से जिंदगी ठप,पटना में हाई अलर्ट,रेस्क्यू कर बारिश में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

    बच्चों को प्रस्तुति के अनुसार नृत्य जूनियर में सुदीक्षा हिसारिया को प्रथम व उन्नति हिसारिया को द्वितीय वहीं सीनियर में पलक शर्मा को प्रथम व पीयूष कुमार सुन्दरका को द्वितीय नृत्य ग्रुप में अनन्या गोयनका संग कनक अग्रवाल को प्रथम व सुदीक्षा हिसारिया, अन्वी हिसारिया संग उन्नति हिसारिया को द्वितीय तथा फैंसी ड्रेस में लावण्या गोयनका को प्रथम व आराध्या मोहता को द्वितीय पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया गया। इसके अलावा नवया सिंघानिया, अशिता सराफ, अनुज कुमार, आशी सराफ, उर्विजा नेमानी, पुष्कर सराफ, स्नेहा शर्मा, साक्षी शर्मा, अवनी सराफ, साक्षी अग्रवाल, समीक्षा अग्रवाल, हर्षित गोयल, विवेक शर्मा, दीक्षा मस्करा, बुलबुल सराफ, तेजस सराफ, आराध्या जालान, पार्थ हिसारिया, प्रिशा हिसारिया, अमाया सराफ व शैलजा हिसारिया ने भी आकर्षक फैंसी ड्रेस व नृत्य की प्रस्तुति दी. बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त मन्त्री राजेश कुमार सुन्दरका ने कहा कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रख्यात भजन गायिका रेखा मोहता ने गणेश वन्दना और आस्था मोहता ने श्री अग्रसेन महाराज पर कविता पाठ से की. 



    ये भी पढ़े :सीतामढ़ी :डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने स्वयं कई तटबंधों का किया निरीक्षण

    इसके पूर्व महाराजा अग्रसेन की पूजा वैदिक मंत्रोचार के साथ सम्मेलन के अध्यक्ष राधेश्याम मिश्रा ने की. पूजा-अर्चना पंडित हरिओम शर्मा द्वारा संपन्न कराई गई. उसके बाद समाज के सबसे बुजुर्ग अभिभावक 94 वर्षीय मुरारी लाल शर्मा को शॉल ओढ़ाकर व मोमेन्टो देकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सम्मानित किया गया।


    अग्रवंश शिरोमणि महाराजा अग्रसेन का जन्म शारदीय नवरात्र के पहले दिन 5143 वर्ष पूर्व प्रतापनगर में हुआ था. महाराजा अग्रसेन न्यायप्रिय, धर्मपरायण, प्रजापालक शासक के रूप में 18 गोत्र स्थापित किये साथ ही पशु बलि निषेध व समाज में सहकारिता के आधार पर समता स्थापित कर अपने राज्यकाल को इतिहास में स्वर्णाक्षरो में स्थान दिलाया. 24 सितम्बर 1976 को भारत सरकार द्वारा श्री अग्रसेन महाराज पर डाक टिकट भी जारी किया गया था। समारोह में बच्चों की प्रस्तुति पर नजर रखने के लिए जज की भूमिका में मेधा सुन्दरका, रेखा मोहता व डॉ0 विजय सराफ थे।

    ये भी पढ़े :नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के दर्शन के लिए मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

    श्री अग्रसेन जी की पूजा के अवसर पर काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया वहीँ कार्यक्रम तैयारी से लेकर संपन्न होने तक पंकज गोयनका, जनार्दन प्रसाद भरतिया, राजेश कुमार सुन्दरका, दीपक मस्करा, प्रिन्स मोहता, रितेश सिकारिया, मुन्ना शर्मा, अजय सोनी, विशाल अग्रवाल, मनोज सराफ, गोपाल माखड़िया, सोनू परशुरामपुड़िया, ऋषि मुरारका, वसंत नारनोलिया समेत कई कार्यकर्ता लगातार सक्रिय थे.


    वहीँ समारोह के दौरान डॉ शंकर प्रसाद खेतान, ओम प्रकाश अग्रवाल, डॉ0 विश्वनाथ बाजोरिया, प्रमोद खेतान, शैलेश अग्रवाल, विश्वनाथ मिश्रा, सजन हिसारिया, राजीव जालान, प्रदीप परशुरामपुरिया, रजत गोयनका, कैलाश सोनी, भवानी शंकर मोहता समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे. समारोह के अंत में उपस्थित सभी पुरुष, महिला व बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया.
    राजेश कुमार सुन्दरका संयुक्त मंत्री

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad