पटना: बिहार में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा , पिछले 24 घंटे में चार कोरोना मरीज़ो ने इलाज के समय दम तोड़ा उसके बाद सूबे में मृतकों की संख्या बढ़कर 62 हो गई रविवार को ही 7,447 सैंपल की जांच में 245 नए कोरोना मरीज मिले हैं जिसके बाद COVID-19 कुल संक्रमितों की संख्या अब 9,224 हो गई है। वहीं राज्य मंत्रिमंडल के सीमांचल क्षेत्र से आने वाले एक मंत्री और उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद उन्हें आइसोलेट किया गया है।
रविवार को आई जांच रिपोर्ट में पटना से 23 और भागलपुर से 40 मरीज मिले हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 226 संक्रमितों ने महामारी को पराजित किया, अब ठीक होने वालों की संख्या 7,156 हो गई है। राज्य में वर्तमान में कुल एक्टिव केस मात्र 2105 है।
पत्नी संग आइसोलेट किए गए मंत्री बड़ी लापरवाही: बारात लेकर शादी रचाने पहुंच गया कोरोना पॉजिटिव मरीज, हुआ खुलासा तो स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कटिहार जिले के प्राणपुर के भाजपा विधायक व बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा विभाग के कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह व उनकी पत्नी निशि सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। रविवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के मंत्री को कटिहार के एक होटल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है।
पटना में 587 पॉजिटिव, 310 ठीक हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि रविवार को पटना के अलग-अलग इलाकों से 23 पॉजिटिव मिले हैं। इनमें कंकड़बाग से एक, पटना सिटी से सात, लोहानीपुर से तीन, भुसौला दानापुर से एक, बाढ़ से एक और खुसरुपुर से एक मरीज मिले हैं। पटना में पॉजिटिव मामले 587 हैं इनमें 310 ठीक हुए हैं। इस जिले में अब 271 एक्टिव केस हैं।
भागलपुर 40, जहानाबाद में मिले 13 नए मरीज सचिव ने बताया कि आज भागलपुर से 40 पॉजिटिव मिले हैं। इनके अलावा जहानाबाद से 13, अरवल से तीन, औरंगाबाद से आठ, बेगूसराय से नौ, गया से छह, गोपालगंज से तीन, जमुई से दो, कैमूर से छह, मधुबनी से पांच, मुंगेर से सात, नालंदा से 17, नवादा से चार, रोहतास से आठ, समस्तीपुर से 10, शेखपुरा से छह, शिवहर से एक और सीतामढ़ी से दो मरीज हैं। इनके अलावा अररिया से 10, भोजपुर से 10, बक्सर से दो, पू. चंपारण से एक, कटिहार से सात, किशनगंज से एक, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और सिवान से दो-दो, सारण से सात, वैशाली से 13 और प. चंपारण से छह पॉजिटिव मिले हैं।
24 घंटे में चार संक्रमितों की मौत स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में और कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई है। इनमें पटना, रोहतास, नवादा और अरवल में एक-एक मौत हुई है। जिन कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है वे पूर्व से ही कई प्रकार की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। चार मौत के बाद महामारी से मरने वालों की संख्या 62 हो गई है।
WE NEWS 24 to launch an Hindi-language news Media in 2013. From day one, the channel established itself as a news channel with a difference
worsonlinenews.com/ is the online arm of We News 24 We Are One Reiyukai Sukarya. Along with a plethora of mobile- and multimedia-enabled content, We News 24 is a multi-platform offering that, for the first time, provides viewers/users an opportunity to contribute to the news process and interact with editors and reporters. worsonlinenews.com is powered not just by We News 24 journalists but also by news professionals.