• Breaking News

    Shivam Roy Prabhakar की अगली फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे





    We News 24 Hindi »महाराष्ट्र/राज्य

    मुंबई  /मुजम्मिल की रिपोर्ट

    मुंबई: एक्टर शिवम् रॉय प्रभाकर जिसने सलमान खान (Salman Khan)  की फिल्म बजरंगी भाई जान से एक्टिंग करियर की शुरुआत की, उन्होंने अभी हाल ही में अपनी अगली फिल्म रतोंधी (Rataundhi) के बारे में मीडिया से साझा किया. अभिनेता ने जी म्यूजिक कंपनी के सांग 'चाल गज़ब है' में अभिनेत्री जन्नत जुबैर रहमानी (Jannat Zubair Rahmani) के साथ मुख्य भूमिका निभाकर खूब सुर्खियाँ बटोरी थी. अब शिवम रॉय प्रभाकर (Shivam Roy Prabhakar) उनकी फिल्म रतौंधी के लिए तैयार हैं.

    ये भी पढ़े-स्वदेशी जागरण मंच ने किया चीन के विरुद्ध प्रदर्शन, जिनपिंग का पुतला फूंका

                 साथ ही अभिनेता ने अपने दूसरे प्रोजेक्ट के बारे में  बताया कि वह बहुत जल्द ही  बॉक्सर रजीथ सिंह सेठी ( Rajeeth Singh Sethi) के साथ उनके अगले बॉलीवुड प्रोजेक्ट पर भी  काम शुरू करने वाले हैं. अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता बॉक्सर रजीथ सिंह सेठी जिन्होंने पिछले साल अक्टूबर में मलेशिया में ओपन इंटरनेशनल रियल गोल्ड चैंपियनशिप के शिखर को हासिल किया, फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार है.

    ये भी पढ़े-गाड़ी की डिक्की में छिपकर शिमला घूमने निकले छह पंजाबियों पर FIR दर्ज

      


           

       रजीथ सिंह सेठी के साथ कर रहे प्रोजेक्ट के बारे में खुलासा करते हुए अभिनेता शिवम रॉय प्रभाकर (Shivam Roy Prabhakar) ने बताया कि उसका पोस्ट-प्रोडक्शन लगभग पूरा हो चुका है, जिसके बाद वह शूटिंग शुरू ही करने वाले थे, उससे पहले लॉक डाउन हो गया और शूटिंग डेट आगे बढ़ गयी.

    ये भी पढ़े-मिल गई कोरोनावायरस की दवाई , दवा से सात दिन में हो जायेंगे 100 प्रतिशत ठीक ,जाने कैसे करता है काम

            अपनी फिल्म रतौंधी (Rataundhi) के बारे में बहुत ज्यादा खुलासा न करते हुए अभिनेता शिवम रॉय प्रभाकर (Shivam Roy Prabhakar) ने सिर्फ यही बताया कि फिल्म के डायरेक्टर संजीव कुमार राजपूत (Sanjeev Kumar Rajput) होंगे, जिन्होंने अभी हाल ही में फिल्म हॉन्टेड हिल्स (Haunted Hills) का निर्देशन किया था. फिल्म के प्रोडूसर कुशल पाल सिंह रहेंगे.


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    Post Top Ad

    Post Bottom Ad