• Breaking News

    सीतामढ़ी में आप के कदम पड़े हैं तो अयोध्या की छाप सीतामढ़ी में भी दिखे



    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी/बिहार
    पवन साह की रिपोर्ट


     सीतामढ़ी:अयोध्यापति श्री राम की संगिनी व विश्व प्रसिद्ध माँ जानकी की धरती सीतामढ़ी को भी बिहार सरकार पूरी आस्था के साथ संज्ञान में ले। इस हेतु बिहार सरकार के पर्यटन मन्त्री जीवेश कुमार के सीतामढ़ी आने पर ज्ञापन सौप कर सीतामढ़ी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के संस्थापक सचिव सह जानकी जन्मोत्सव समिति के जनसम्पर्क  अधिकारी राजेश कुमार सुन्दरका एवं जानकी जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार ने प्राथमिकता के आधार पर ध्यान देने का आग्रह किया।



    ये भी पढ़े-स समय की बड़ी खबर ,ED ने J&K के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला की संपत्ति जब्त

     

    ज्ञापन में राजेश व आलोक ने कहा कि सीतामढ़ी में आप के कदम पड़े हैं तो अयोध्या की छाप सीतामढ़ी में भी दिखनी चाहिए। चूँकि सीतामढ़ी, माँ जानकी की प्राकट्य स्थली होने के बावजूद अपेक्षाकृत ध्यान सरकारों का नहीं रहा। अयोध्या अगर श्री राम का धाम है तो सीतामढ़ी भगवान श्री राम की जीवनसंगिनी व प्रेरणा का प्रिय धाम है। जो तनिक भी अयोध्या से कम नहीं है। 


    ये भी पढ़े-जीतन राम मांझी ने माना कि बिहार में बढ़ रहे हैं अपराध , राजद कर सकता है अपराधों में कमी



    फिर भी माँ जानकी के भव्य मंदिर की बात हो, पर्यटन के क्षेत्र में भारतीय मानचित्र पर स्थान हो, यातायात की सुविधा की बात हो, स्वास्थ्य के क्षेत्र में उच्च मानक हो, लम्बी दूरी की ट्रेनों की बात हो या एयरपोर्ट की बात हो, जिससे सीतामढ़ी की पावन भूमि भारत दर्शन में स्थान पा सके, इस हेतु अब तक कोई भी सकारात्मक व जमीनी कदम नहीं उठाए गए।


    ये भी पढ़े- बिहार के गोपालगंज में क्‍लीनिक की आड़ में बेंच रहा था अवैध हथियार


     कई पत्राचार भी सम्बंधित अधिकारी, मंत्रालय व माननीय मन्त्री जी से किए गए, लेकिन कोई भी सकारात्मक उत्तर व पहल नहीं है। सीतामढ़ी, आपके आने पर अब हम अपेक्षा करते हैं कि पर्यटन मंत्री के रूप में आपके द्वारा श्री राम की संगिनी जगत जननी माँ जानकी के प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी बिहार सरकार के लिए मुख्य मुद्दा होगी।





    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad