• Breaking News

    पटना में भारी घोटाला , चिटफंड कंपनी ने महिलाओं को लगाया करोड़ों का चूना




    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


     We News 24» रिपोर्टिंग / राजकुमार

    पटना। मनेर में चिटफंड कंपनी द्वारा करोड़ों की ठगी करने का मामला सामने आया है. कंपनी ने महिलाओं को झांसा देकर बेटियों की शादी में सहयोग करने के नाम पर करोड़ों रुपये का चूना लगा दिया. ठगी की शिकार महिलाएं और कंपनी के एजेंट जब संचालक के आवास पर पहुंचे तो संचालक के परिजनों ने जान से मारने की धमकी देते हुए उन्हें भगा दिया. 

    ये भी पढ़े-सुविधाओ से लैस दिल्ली,छतरपुर सब्जी मंडी ,महरौली से सस्ते दामों पर मिल रही सब्जियां

    सोमवार की देर रात काफी संख्या में महिलाएं इस मामले को लेकर मनेर थाना पहुंच गईं और हंगामा शुरू कर दिया. शिकायत के अनुसार, शेरपुर के एक शख्स द्वारा ह्यूमन लोक सेवा समिति नामक चिटफंड कंपनी बनाकर पटना के पालीगंज, नौबतपुर  बिहटा  के अलावा अरवल जिले के मेहंदीया, कुर्था के साथ रोहतास, जहानाबाद, गया, आरा और  झारखंड के भी कई जिलों में कार्यालय खोले गए हैं. चिटफंड कंपनी अपनी महिला एजेंट के माध्यम से यह कहकर 1100 रुपये जमा करवाती थी कि बेटी जब 18 साल की हो जाएगी तो शादी में 50,000 रुपये की सामग्री कंपनी की तरफ से दी जाएगी. 

    ये भी पढ़े-दिल्ली छत्तरपुर ,निगम पार्षद के पति करवाते है जमीनों पर अवैध कब्ज़ा ,नरेश त्यागी

    सालों से लोगों ने पैसे जमा भी करवाया था. जब कुछ लोगों की बेटी शादी की उम्र के लायक हो गई, तब शादी के लिए उन्हें पैसों की जरूरत पड़ी. मुख्य कार्यालय से जुड़े एजेंटों से इनलोगों ने संपर्क साधा और शादी के लिए 50 हजार रुपए की सामग्री की मांग की, लेकिन उन्हें कुछ मिला नहीं. विभिन्न शाखाओं में काम करने वाले एजेंटों का भुगतान भी चिटफंड कंपनी ने बंद कर दिया था. इसके बाद सभी महिला एजेंट और महिलाओं ने संचालक के घर पर दबिश दी, लेकिन उनके साथ दुर्व्यवहार कर भगा दिया गया. 

    ये भी पढ़े-कब थमेगा जहरीली शराब से बिहार में मौतों का सिलसिला

    इस चिटफंड कंपनी में काम करने वाली महिला एजेंटों ने बताया कि उन्होंने 98 लोगों से पैसे इकट्ठे कर चिटफंड कंपनी में जमा करवाया, लेकिन अब लोग उनके पीछे पड़े हुए हैं और पैसे की मांग कर रहे हैं. पालीगंज की मंजूषा कुमारी का दावा है कि उसने चिटफंड कंपनी में 75 लाख जमा करवाए हैं, जबकि अरवल कि श्वेता कुमारी ने 90 लाख, जहानाबाद की किरण कुमारी ने 40 लाख, श्रद्धा शबनम ने 35 लाख रुपए जमा करवाए हैं. 


    महिलाओं ने बताया कि उपेंद्र इन सभी पैसों को कार्टन में रखकर पटना लेकर चला जाता था. इन महिला एजेंटों को तीन से पांच हजार महीना चिटफंड कंपनी की तरफ से दिया जाता था और एक 1100 की वसूली पर भी अलग से 50 रुपये बोनस के तौर पर दिए जाते थे. 

    इस आर्टिकल को शेयर करे .


    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad